By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2024
नयी दिल्ली। भरतनाट्यम नृत्यांगना रुक्मिणी चटर्जी को मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित फ्रांसीसी दूतावास में शेवेलियर डान्स एल ‘ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस (नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) से सम्मानित किया गया। फ्रांसीसी सरकार द्वारा एल ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस (नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता से योगदान दिया है फ्रांस और दुनिया भर में कला का प्रभाव स्थापित किया है।
भारत में फ्रांस के राजदूत थियरी माथौ ने कहा कि यह सम्मान दुनिया भर में चटर्जी की कलात्मक उपलब्धियों और प्रदर्शन कलाओं के माध्यम से भारत-फ्रांसीसी सांस्कृतिक संबंधों में उनके योगदान को मान्यता है। प्रख्यात नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई से भरतनाट्यम में प्रशिक्षित चटर्जी ने फ्रांस में प्रतिष्ठित स्थानों पर प्रस्तुति दी है, जिसमें पेरिस में मैसन डेस मेटालोस, ओडियन के राष्ट्रीय रंगमंच और चैटौवलॉन थिएटर, साथ ही पेरिस में फेस्टिवल क्वार्टियर डी एटे, फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय उत्सव शामिल हैं।