कोरोना को देखते हुए इस साल के कार्यक्रम 11 दिवसीय की जगह सिर्फ चार दिन का होगा। जिसमें कहानी पाठ, फिल्म प्रदर्शन, संगीत सभा और कविता पाठ आयोजित की जाएगी। भारत भवन के प्रशानिक अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ला ने बताया कि कोरोना के चलते इस साल भारत भवन स्थापना दिवस समारोह को भव्य तौर पर नहीं किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में पहले दिन का कार्यक्रम बहिरंग में होगा, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं बाकी तीन दिनों के कार्यक्रम अंतरंग में ही होंगे जहां पहले 350 दर्शकों की बैठने की व्यवस्था होती थी अब सिर्फ 250 लोग ही बैठ सकेंगे।