लंदन। पॉप गायिका बेयोंस ने कैंसर से पीड़ित एक किशोरी की आखिरी ख्वाहिश पूरी करते हुए वीडियो कॉलिंग के जरिए उससे बात की। ‘फीमेल फर्स्ट’ की खबर के मुताबिक, 35 वर्षीय गायिका ने बीमारी से जूझ रही किशोरी इबोनी बैंक्स को अचंभित करते हुये एक वीडियो कॉल की। गायिका को यह पता चला था कि इबोनी उनसे मिलना चाहती है।
पांच वर्षीय बेटी की मां और जुड़वा बच्चों को जन्म देने जा रही बेयोंस को इबोनी की ख्वाहिश के बारे में उसके स्कूली सहपाठियों के माध्यम से पता चला। उसके दोस्तों ने हैशटैग ‘इबोबमीट्सबेयोंस’ के जरिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था जिसके जरिए वे बेयोंस का ध्यान आकषिर्त करना और अपनी सहपाठी के सपने को साकार करना चाहते थे।