कार में चाहिए बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम तो ये हैं बेस्ट गाड़ियां

By विंध्यवासिनी सिंह | Sep 01, 2023

कई बार सफर के दौरान लोगों को म्यूजिक सुनना काफी पसंद आता है, और जब लॉन्ग ड्राइव पर लोग निकलते हैं तो अक्सर अपनी कर में अपना पसंदीदा म्यूजिक तेज साउंड में सुनना लोगों को पसंद आता है। अगर आप भी अपनी कार में म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, तो हम यहां वह 5 गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम कंपनी के द्वारा प्रोवाइड की जाती है। 


1. मारुति सियाज (Maruti Suzuki Ciaz)

भारत में काफी मशहूर मारुति अपने सियाज मॉडल में काफी बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम के साथ आती है और इस कार में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही सियाज में आपको ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी, इनबिल्ट नेविगेशन सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वॉइस कमांड सिस्टम के अलावा आपको बेहतरीन चार स्पीकर भी मिलते हैं। सियाज में आपको दो ट्विटर और यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे और भी बहुत सारे फीचर मिलते हैं। 


2. फॉक्सवैगन वर्टुस (Volkswagen Virtus)

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भी अपने वर्टुस मॉडल में म्यूजिक सिस्टम की बेहतरीन सुविधा देता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि, फॉक्सवैगन की आठ स्पीकर लगे होते हैं जो आपके म्यूजिक के एक्सपीरियंस को और ज्यादा हाईक कर देते हैं। इस गाड़ी में आपको वायरलेस एप कनेक्ट, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो के साथ बड़ी स्क्रीन दी जाती है जिस पर आप वीडियो को आसानी से प्ले कर सके। 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ एक साल में Royal Enfield ने बेचीं Hunter 350 की 2 लाख बाइक

3. स्कोडा की स्लाविया (Skoda Slavia)

स्कोडा भी अपना स्लाविया मॉडल के साथ काफी बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम प्रोवाइड करता है और इस कार में आपको 17.7 और 20.32 सेंटीमीटर के टच स्क्रीन डिस्प्ले भी आपको मिलता है। इसके अलावा स्लाविया में आपको एप्पल कार्ड प्ले, एंड्राइड ऑटो और चार स्पीकर और चार ट्विटर, इस गाड़ी में आपको चार स्पीकर मिलते हैं जो काफी अच्छा म्यूजिक एक्सपीरियंस देते हैं। 


4. ह्यूंदै वर्ना (Hyundai VERNA)

हुंडई की फेमस मॉडल वर्ना में भी काफी बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम दिया जाता है और इसमें भी आपको एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो के साथ-साथ स्पीकर और ट्विटर दिए जाते हैं। वर्ना के दो वेरिएंट में आपको बोस का म्यूजिक सिस्टम ऑफर किया जाता है जो आपके म्यूजिक को और ज्यादा सुरीला बनाने का काम करता है। 


5. होंडा सिटी (Honda City)

बेहतरीन म्यूजिक पसंद करने वालों के लिए होंडा सिटी एडवांस म्यूजिक सिस्टम प्रोवाइड करता है और इसमें आपको एडवांस टच स्क्रीन के साथ 20। 3 सेंटीमीटर का एडवांस टचस्क्रीन भी आपको मिलता है, जिसमें आप आसानी से अपने वीडियो को प्ले कर सकते हैं। इसके अलावा एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, स्मार्टफोन एप से कनेक्ट जैसी तमाम सुविधाएं भी आपकी इस गाड़ी में देखने को मिलेगी। सबसे बड़ी बात कि होंडा सिटी में आपको 8 स्पीकर मिलते हैं जो सराउंड साउंड सिस्टम का काम करते हैं और आपके म्यूजिक के एक्सपीरियंस को कई गुना तक बढ़ा देते हैं। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

मणिपुरी आदिवासी महिला की जलाकर हत्या की गयी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव तय करेगा कि राज्य फुले, आंबेडकर व शाहू का है या मोदी, शाह व अदाणी का : उद्धव

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

फरीदाबाद में कोहरे के कारण राजमार्ग पर कई वाहनों की टक्कर में 10 लोग घायल