अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और टेंपरेचर लगातार बढ़ते जा रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले मई-जून के महीने में कितनी गर्मी पड़ने वाली है। ऐसे में मार्केट में लगातार कूलर की डिमांड बढ़ते जा रही है।
अगर आप भी कूलर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कूलर की कुछ ऐसे लिस्ट देने वाले हैं जिनमें ना आपको किफायती दाम पर यह एयर कूलर मिलेंगे बल्कि आपके बिजली बिल की भी बचत होगी जिसका सीधा असर आपके जेब पर पड़ेगा। आईए जानते हैं कौन से हैं वह कूलर।
1. Bajaj DMH 65 Neo 65L Desert Air Cooler : बजाज का यह बेहतरीन कूलर देखने में काफी खूबसूरत है और इसकी वॉटर कैपेसिटी टैंक की बात करें तो 65 लीटर के टैंक के साथ आ रहा है। इस एयर कूलर में आपको 90 फीट का एयर थ्रू मिलता है जिससे आपका कमरा काफी कूल हो जाता है। इसके साथ ही कूलर में टर्बो फैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसके पंख हाई स्पीड में चलते हैं और देखते ही देखते आपका पूरा कमरा कूल हो जाता है। इसके साथ ही इस कूलर में आपको एंटीबैक्टीरियल हेक्साउल मास्टर मोड भी मिलता है जो इस कूलर को औरों से अलग बनाता है। वारंटी की बात करें तो बजाज के इस एयर कूलर पर आपको 3 साल की वारंटी मिल रही है।
अमेजॉन पर इस कूलर की कीमत आपको ₹9589 दिखाई जा रही है।
2. Crompton Ozone Desert Air Cooler : क्रैंपटन कंपनी एयर कूलर 75 लीटर वॉटर टैंक कैपेसिटी के साथ आ रहा है तथा इसमें आपको हाई डेंसिटी कूलिंग पैड और 4 वे एयर डेफलेक्शन कूलिंग को बढ़ाने का काम करते हैं। फीस कट के स्टाइल में यह कूलर देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इतना ही नहीं इस पोर्टेबल कूलर को बड़ी ही आसानी से एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट किया जा सकता है। बता दें कि बेस्ट सेलर की रैंकिंग में यह कूलर शामिल है। अमेजॉन पर इस कूलर की कीमत 11900 दिखाया जा रहा है।
3. Symphony HiFlo 40 Personal Air Cooler : बता दें कि सिंफनी का कूलर भी लोगों के लिस्ट में शामिल रहता है क्योंकि जितनी पुरानी यह कंपनी है उतना ही लोग इस पर ट्रस्ट करते हैं। कूलर को आप घर के साथ-साथ ऑफिस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह काफी लो पावर कंजप्शन वाला कूलर है और इस पर 3.4 स्टार की रेटिंग भी रखी गई है। अमेजॉन पर इस कूलर की कीमत 7690 रुपए दिखाया जा रहा है।
4. Orient Electric Tornado 65 L Desert Air Cooler: पंखे के रूप में ओरिएंट काफी फेमस ब्रांड है लेकिन कूलर के मामले में भी इसकी अपनी पहचान है। बता दें कि 65 लीटर वॉटर टैंक के साथ आने वाला ओरिएंट का एयर कूलर एयरप्लेन टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है। इस कूलर में भी आपको हनीकॉन्ब पैड लगे हुए मिलते हैं जो कि कमरे को ठंडा करने में काफी मदद करते हैं। अमेजॉन पर इस कूलर को आप 11999 में आसानी से खरीद सकते हैं।
5. Livpure Koolbliss Desert Air Cooler- 65L: लीव प्योर ने अपने कूलर को 65 लीटर वॉटर टैंक के साथ लांच किया है इसके साथ ही इस कूलर को इनवर्टर कंपैटिबल बनाया गया है जिससे बिजली का बिल भी काम आता है और अगर लाइट कट जाती है तो कुलर इनवर्टर के इस्तेमाल से भी इस कूलर को आसानी से चला सकते हैं। इस कूलर के साथ आपको 2 साल की वारंटी मिल रही है और इसकी रेटिंग की बात करें तो इसको 4 स्टार मिला हुआ है।
- विंध्यवासिनी सिंह