Benjamin Netanyahu हुए अस्पताल में भर्ती, इन्हें मिली जिम्मेदारी

By रितिका कमठान | Dec 30, 2024

इजराइल से एक बड़ी खबर आ रही है। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अस्पताल में भर्ती किए गए है। बेंजामिन नेतन्याहू का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में बेंजामिन की प्रोस्टेट सर्जरी भी कराई गई है।

 

बता दें कि यह सर्जरी सफल रही है और उनका प्रोस्टेट हटा दिया गया है। सर्जरी होने के बाद कुछ दिनों तक बेंजामिन नेतन्याहू को अस्पताल में ही रहना होगा। नहीं अस्पताल में भर्ती होने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू की जगह है कुछ समय के लिए देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री यारीव लेविन होंगे। बता दें कि यारीव को नेतन्याहू का करीबी सहयोगी माना जाता है। वो सरकार में उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री भी है। गौरतलब है कि 75वर्षीय बेंजामिन नेतन्याहू को बुधवार को मूत्र मार्ग में संक्रमण की जानकारी हुई थी।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है