बंगाल सरकार गंगा सागर तीर्थयात्रियों के लिए पुल बनाने पर 1,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी: ममता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार गंगासागर वार्षिक मेला आयोजन स्थल पर मुख्य भूमि को सागर द्वीप से जोड़ने वाली एक नदी पर पांच किलोमीटर लंबा पुल बनाएगी।

बनर्जी ने कहा कि केंद्र ने इस संबंध में उनकी बार-बार की गई अपील पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार लेन वाले पुल के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है।

बनर्जी ने प्रस्तावित पुल का नाम ‘गंगासागर सेतु’ रखा और कहा कि राज्य इसके निर्माण पर 1,500 करोड़ रुपये खर्च करेगा, जिसकी निविदा जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने केंद्र सरकार से बार-बार पुल के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए, हमने इसे खुद बनाने का फैसला किया है। अपेक्षित सर्वेक्षण किया गया और परियोजना के लिए डीपीआर तथा निविदा पूरी हो गई। इसे बनाने में चार साल और लग सकते हैं।

प्रमुख खबरें

आंबेडकर के नाम पर विपक्ष कौन सा खेल करने में लगा था? PM मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बताया कैसे कांग्रेस ने सालों तक किया बाबा साहब का अपमान

Travel Tips: नेपाल घूमने का बना रहे प्लान तो एक्सप्लोर करें ये 5 फेमस Places, जन्नत में होने का होगा एहसास

कांग्रेस ने अमित शाह के भाषण से छोटी सी क्लिप ली, उसे एडिट कर वायरल कर दिया, राज्यसभा में बोले किरेन रिजिजू

गो ट्रूडो गो...कनाडा के प्रधानमंत्री को क्या छोड़ना पड़ेगा अपना पद? भारत से तनातनी और फ्रीलैंड के इस्तीफे से बढ़ा दबाव