Bengal: मंत्रिमंडल ने पंचायतकर्मियों को स्वास्थ्य योजना का लाभ देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2023

पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस भुइयां ने कहा कि मंत्रिमंडल ने पंचायत विभाग के सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अन्य कर्मचारियों की तरह राज्य स्वास्थ्य योजना के दायरे में लाने को मंजूरी दे दी है।

इस साल पंचायत चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने इस संबंध में घोषणा की थी। उसी वादे को पूरा करते हुए यह कदम उठाया गया है। जल संसाधन एवं विकास मंत्री भुइयां ने बुधवार को कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने पंचायत विभाग के सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राज्य स्वास्थ्य योजना के दायरे में लाने का फैसला किया है। उन्हें राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह सभी लाभ मिलेंगे।’’

प्रशासन के एक सूत्र के अनुसार, जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत में कुल 30,000 कर्मचारी हैं, जबकि 20,000 पेंशनभोगी हैं। मंत्रिमंडल ने सिलिगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 40 बिस्तरों वाली नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) स्थापित करने को भी मंजूरी दी है।

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल