कुंदरु की सब्जी के फायदे किसी चमत्कार से कम नहीं, ये बीमारियां जड़ से होगी दूर

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 17, 2024

बाजार में आप ने परवल की तरह ही कुंदरु की सब्जी जरुर देखी होगी। कई लोगों के घर यह सब्जी खाई जाती है। लेकिन क्या आप इस सब्जी के फायदे जानते हैं। कुंदरु खाने से पेशाब के रोगों में काफी फायदेमंद होता है, इसके साथ ही हाई ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में सहायक है। कुछ लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

कुंदरु की सब्जी खाने के फायदे


पेशाब के रोगिया के लिए फायदेमंद


जिन लोगों को यूटीआई, ब्लैडर, किडनी इंफेक्शन आदि की वजह से पेशाब के रोग हो सकते हैं। वहीं, डॉक्टर कहना है कि इन लोगों के लिए कुंदरु खाना अच्छा होता है। कुंदरु खाने से यूरीनरी ट्रैक्ट की हेल्थ सही होती है और रोग दूर होते है।


हाई बीपी में फायदेमंद


जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या उनके लिए कुंदरु की सब्जी बेहद फायदेमंद है। कई अध्ययनों से पता चला है कि पोटैशियम की मदद से हाई ब्लड प्रेशर को मैनेज किया जा सकता है। कुंदरु में भारी मात्रा में पोटैशियम होने से ब्लड प्रेशर की समस्या कंट्रोल होती है।


यह लोग कुंदरु का सेवन न करें


एक्सपर्ट के मुताबिक, कुंदरु में पोटैशियम हाई मात्रा में होता है, जिन मूत्र रोगी के पोटैशियम बढ़ा हुआ है, उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए। वैसे इस स्थिति को हाइपरकलेमिया कहा जाता है।

प्रमुख खबरें

ओबीसी कोटे पर फैसला होने के बाद महाराष्ट्र निकाय चुनाव अप्रैल 2025 तक हो सकते हैं : Bawankule

Cancer Treatment: क्या घरेलू उपचार से कैंसर को दी जा सकती है मात, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दक्षिण अफ्रीका की नजरें पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने पर

Asaduddin Owaisi की पार्टी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए की तैयारी, 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है एआईएमआईएम