घर में महज 4 लोगों को ही बुला सकते हैं बेल्जियम के लोग, सरकार ने कहा- ध्यान से चुनें नाम !

By अनुराग गुप्ता | May 11, 2020

ब्रसल्ज। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की मार झेल रहा बेल्जियम उन देशों की सूची में भी शामिल हो गया है जहां पर संक्रमण के चलते मौत की संख्या कहीं ज्यादा है। हालांकि, बेल्जियम की सरकार लगातार कोरोना को रोकने के प्रयास में जुटी हुई है। इसी बीच बेल्जियम सरकार एक नई रणनीति लाने जा रही है। जिसके मुताबिक बेल्जियम में रहने वाले लोग अपने घर में 4 दोस्तों या फिर रिश्तेदारों से ज्यादा किसी को नहीं बुला सकेंगे।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी

कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन में ढील देने के लिए बेल्जियम सरकार एक नई रणनीति लाने जा रही है। जिसके तहत यदि लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं तो वह एक से ज्यादा व्यक्ति के साथ नहीं जा सकेंगे। साथ ही साथ दुकानें भी खोलने के बारे में विचार किया जा रहा है। लेकिन दुकानों पर कड़ाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: यूरोप-अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा 

संक्रमितों की पहचान के लिए नहीं है कोई ऐप

दुनियाभर की लगभग हर बड़ी सरकारों ने अपने देश में कोरोना संक्रमण मरीजों की निगरानी के लिए ऐप जारी किए हैं। लेकिन बेल्जियम सरकार ने इसके लिए ऐप का सहारा नहीं लिया बल्कि सरकार संक्रमितों की पहचान के लिए 2 हजार कॉल सेंटर बना रही हैं।

दरअसल, सरकार का मानना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोग नहीं करेंगे। ऐसे में कॉल सेंटर का सहारा लेना सही निर्णय होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेल्जियम की प्रधानमंत्री सोफी विल्म्स ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि लोगों को इन नियमों का पालन करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना लॉकडाउन से Domestic violence के मामले बढ़े, चिंता में WHO 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कहा कि वह उन 4 लोगों का चुनाव कर लें जिन्हें वह बुलाना चाहते हैं क्योंकि एक बार चुनाव किए जाने के बाद उसे फिर से बदला नहीं जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बेल्जियम में 53 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जबकि 8,600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा 13 हजार के पार पहुंच गया है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ