Relationship Advice । ऐसे व्यक्ति के साथ रोमांटिक रिश्ते में होने से बढ़ सकती है उम्र, Mental Health पर भी पड़ता है सकारात्मक असर

By एकता | Jul 26, 2023

एक खुश दिल व्यक्ति के साथ रिश्ते में रहना मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हाल ही में हुए एक सर्वे में सामने आया है। कुछ दिनों पहले सामने आये इस शोध में पता चला है कि किसी खुश रहने वाले व्यक्ति के साथ रिश्ते में रहने से लोगों की मस्तिष्क क्षमता बढ़ सकती है। इतना ही नहीं ऐसे लोगों का जीवन भी अच्छा हो जाता है।

 

इसे भी पढ़ें: Benefits Of Intimacy । सिर्फ आनंद ही नहीं बल्कि इन जबरदस्त फायदों से भरपूर है रोमांस, दैनिक जिंदगी का बनाए हिस्सा


मिशिगन विश्वविद्यालय (University of Michigan) के शोधकर्ताओं ने ये शोध किया है। उनके शोध के अनुसार, दिल से खुश रहने वाले व्यक्ति के साथ रोमांटिक रिश्ते में रहने से लोगों की जिंदगी और मस्तिष्क क्षमता बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल से खुश रहने वाले लोगों का व्यवहार हमेशा स्वस्थ रहता है, जो एक रिश्ते के लिए जरुरी और अच्छा माना जाता है। अच्छे और स्वस्थ व्यवहार वाले लोग एक रिश्ते और अपने पार्टनर को खुश रखते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Lessons From Failed Relationships । दुख और दर्द नहीं बल्कि आने वाले प्यार के लिए सबक देकर जाते हैं असफल रिश्ते


इस शोध के अनुसार, अधिक उम्र में लोगों का दिमाग तेज चलने का कारण उनके पार्टनर के स्वस्थ व्यवहार में छिपा होता है। अगर पार्टनर का व्यवहार स्वस्थ और अच्छा है तो लोग खुश रहते हैं और उनका दिमाग तेज काम करता है। इसके विपरीत जिनके पार्टनर का व्यवहार नकारात्मक रहता है उन लोगों का दिमाग हमेशा स्ट्रेस में रहता है और ठीक से काम नहीं करता है। इसके अलावा शोध में कुछ कारक निकलकर सामने आए हैं, जो समझने की क्षमता को कम या बढ़ा देने की वजह बनते हैं। प्रोफेसर और अध्ययन के प्रमुख लेखक विलियम जे. चोपिक ने कहा कि संज्ञानात्मक गिरावट के कई कारण हो सकते हैं। इनमें आनुवंशिक मुद्दे, जैविक मार्कर और जीवनशैली कारक शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम