कॉल रिसीव करने से पहले पता चलेगा, क्यों आया फोन? जानें पूरी डिटेल

By निधि अविनाश | Oct 22, 2020

अब कॉल रिसीव करने से पहले आपको यह पता चल जाएगा कि आपको फोन किस वजह से किया जा रहा है। जी हां, Truecaller यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है कि अब जब भी आपको कोई कॉल आएगा तो आप नाम के साथ-साथ ये भी जान पाएंगे कि कोई आपको कॉल क्यों कर रहा है। बता दें कि कंपनी ने कॉलर आईडी फंक्शन को अपडेट किया है। इस फंक्शन को ऐड करने के बाद इसमें कॉल रीजन यानि की कॉल करने के कारण फीचर को भी ऐड किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी ने ड्रोन डेस्टिनेशन के साथ प्रशिक्षण समझौता किया

इस नए फीचर्स के साथ अब यूजर्स बड़े ही आसान तरीके से कॉल के साथ उनकी वजह को भी सेट कर सकेंगे। इस फीचर को ऐड करने के बाद कॉल रिसीव करने वाला यह जान पाएगा कि कॉल किस काम के लिए उनके पास आई है। इसको आसान तरीके से समझा जाए तो जब भी आपको कोई कॉल करेगा तो आपके फोन के डिसप्ले में कॉलर के नाम के नीचे कॉल करने का कारण भी टैक्सट के तौर पर साफ नजर आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 149 अंक टूटा, जानें किन स्टॉक्स को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

इसके साथ ही कंपनी ने अपना मेसेजिंग एक्सपिरियंस को बी अपग्रेड किया है। SMS  ट्रासंलेशन फिचर और शेड्यूल्ड SMS को भी इसमें ऐड किया गया है। यह फिचर हर यूजर के लिए उपलब्ध होगी। अभी ये फीचर केवल एंड्रॉयड यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे। आईओएस यूजर्स इस फिचर का इस्तेमाल अगलेसाल ही कर पाएंगे। 

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान में हिंसा के कारण श्रीलंकाई टीम ने बीच में छोड़ा दौरा, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर उठे सवाल

Parliament Diary: अदाणी और संभल मुद्दे पर विपक्ष का हंगाना, लोकसभा-राज्यसभा कल तक स्थगित

बांग्लादेश में इस्कॉन पर बैन लगाने की याचिका दायर, यूनुस सरकार ने बताया धार्मिक कट्टरपंथी संगठन

CM पद पर खींचतान के बीच दिल्ली बुलाए गए फडणवीस, शिवसेना बोली- शिंदे के लिए उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार नहीं