महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिंदे ने असम के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2024

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को गुवाहाटी के प्रतिष्ठित कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। शिंदे ने अपने परिवार और पार्टी सदस्यों के साथ नीलांचल पहाड़ियों पर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम ढाई साल पूर्व सरकार बनने से पहले भी यहां आए थे और मैं मां कामाख्या का आशीर्वाद लेने के लिए फिर यहां आया हूं। हमारा मानना ​​है कि उनका दिव्य आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है और इसलिए हम उनकी पूजा करने आए हैं।’’

हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी विधानसभा चुनाव से पहले और लगातार दूसरी बार राज्य की सत्ता संभालने के बाद मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को चुनाव होने हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video