फिल्मों में आने से पहले 90 किलो की थी सारा अली खान, ऐसे किया है अपना जीरो फीगर

By रेनू तिवारी | Jan 12, 2021

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था लेकिन एक्टिंग सीखने के बाद भी उन्हें अपने आप पर काफी मेहनत करने की जरूरत थी। बचपन में तो उनका वजन नॉर्मल था लेकिन सारा अली खान ने अचानक वेट गैन करना शुरू कर दिया। एक समय में सारा अली खान 90 किलो की हुआ करती थी। 

इसे भी पढ़ें: अनुष्का और विराट की बेटी की पहली तस्वीर चाचा ने की शेयर, मिनटों में हुई वायरल 

सारा अली खान का वजन 90 किलो होने के कारण उनका बचपन का सपना अधूरा रहने वाला था। बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनने के लिए उनको अपना वजन काफी कम करने की जरूरत थी। ऐसे में सारा अली खान ने 2 साल तक जम कर अपने शरीर पर काम किया। सारा अली खान ने अपने शेयर किए गये एक वीडियो में बताया था कि उन्होंने अपने डाइटिशियन के कहने पर खाने पर काफी ज्यादा कंट्रोल किया और जमकर योगा और एक्सरसाइज की। एक्सपर्ट के द्वारा बताए गये हर नियम का कड़ाई से पालन किया तब जाकर उनका वजन कम हुआ। वो कहती है अपने शरीर को मैनटेन करने के लिए उन्हें आज भी अपनी डाइट का काफी ध्यान रखना होता है। 

इसे भी पढ़ें: विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी जिंदगी और सिनेमा के सफर पर लिखी किताब 

सोशल मीडिया पर सारा की एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। जिसमें वो अपने पिता सैफ अली खान के साथ देखी जा सकती हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आज की सारा से पुरानी सारा कितनी अलग दिखाी पड़ती थी। 

काम के मोर्चे पर  सारा अली खान, वरुण धवन के साथ फिल्म कूली नंबर वन में जनर आयी थी। जिसे ओटीटी पर 25 दिसंबर को रिलीज किया गया था। फिल्म को अच्छी रेटिंग नहीं मिली थी। अब आप सारा अली खान को अक्षय कुमार के साथ उनकी आने वाली फिल्म अतरंगी रे में देखेंगे। 

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए