Telangana Elections 2023: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चला 6 गारंटियों का दांव, सोनिया गांधी ने किए बड़े वादे

By अनन्या मिश्रा | Sep 19, 2023

इस साल के अंत तक तेलंगाना विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल तैयारियों के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में हैदराबाद के पास कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक रैली को संबोधित किया। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले 6 गारंटियों की घोषणा की है। सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें अपने सहयोगियों के साथ इस राज्य यानी की तेलंगाना के जन्म का हिस्सा बनने का मौका मिला है।


सोनिया गांधी ने आगे कहा कि इसे अब नई ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार देखना उनका सपना है। अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वह सभी वर्गों के लिए काम करेगी। वहीं उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि महालक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनना पर महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सोनिया गांधी ने ये बड़े चुनावी वादे किए हैं।

इसे भी पढ़ें: Telangana Elections 2023: केसीआर की राज्य के मतदाताओं से अपील, किसी अन्य पार्टी पर ना करें भरोसा

1. महालक्ष्मी गारंटी

महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता 

500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर

आरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा


2. रायथु भरोसा गारंटी

किसानों को सालाना 15,000 की वित्तीय सहायता

खेतिहर मजदूरों को 12,000 की सहायता

धान की फसल पर 500 रुपए का बोनस


3. गृह ज्योति गारंटी

सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली


4. इंदिरम्मा इंदु गारंटी

जिनके पास अपना घर नहीं है उन्हें मकान और 5 लाख रुपये दिए जाएंगे

हर मंडल में एक तेलंगाना इंटरनेशनल स्कूल होगा


5. चेयुथा

4,000 रुपए की मासिक पेंशन

10 लाख रुपए का राजीव आरोग्यश्री बीमा मिलेगा


स्वर्णिम तेलंगाना का सपना

CWC की बैठक में वोटरों से अपील की गई है कि 'बंगारू' यानी की स्वर्णिम तेलंगाना के सपने को साकार करने का समय है। यह समय तेलंगाना के लोगों को उनका भविष्य देने का समय है। जिसके वह सभी हकदार हैं। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि साल 2014 में इस राज्य के निर्माण के साथ ही तेलंगाना के लोगों का संघर्ष भी सफल हुआ था। ऐसे में पार्टी तेलंगाना के स्वर्णिम युग की कामना करती है।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा