लोगों के प्यार की वजह से ‘मिर्जापुर’ देश की सबसे बड़ी वेब सीरीज बनी: श्वेता त्रिपाठी शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2022

मुंबई। अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी शर्मा का मानना है कि लोगों के प्यार की वजह से ‘मिर्ज़ापुर’ ‘देश की सबसे बड़ी वेब सीरीज़’ बनी है। श्वेता ने सीरीज़ में गजगामिनी गोलू गुप्ता का किरदार निभाया है जो पहले सीजन में पढ़ने लिखने वाली लड़की थी लेकिन ‘प्राइम वीडियो’ शो के दूसरे सीजन में वह प्रतिशोध लेने वाली लड़की के रूप में बदल जाती हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में एक व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया, भारत में रोगियों की संख्या चार हुई

श्वेता (37) ‘मिर्ज़ापुर’ के तीसरे सीज़न की शूटिंग शुरू करने से पहले चिंतित थीं। उन्होंने कहा, “दबाव से ज्यादा जिम्मेदारी है... मैं दबाव नहीं लेती। लोग इस शो को पसंद करते हैं और इस वजह से यह देश की सबसे बड़ी सीरीज़ बनी।’’ सीरीज के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। इसका पहला सीजन 2018 में और दूसरा सीजन 2020 में प्रसारित हुआ था।

प्रमुख खबरें

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक