सुंदर सलोनी प्यारी गिलहरी (बाल कविता)

By अमृता गोस्वामी | Mar 17, 2017

आंगन में मेरे खेल रही है, 
सुंदर सलोनी प्यारी गिलहरी।

टुकुर-टुकर कर देख रही है, 

हंसती खेलती मुझे गिलहरी।


घनेरी अपनी पूछ घुमाती, 

पास जाते ही भाग जाती गिलहरी।


अपने आगे के दो पैरों पर, 

रख भोजन को खाती गिलहरी।


पेड़ों पर अनार, अमरूद लगे हैं, 

कुट-कुट चाव से खाती गिलहरी।


चिर्प चिर्प की अपनी आवाज से, 

बगिया गुंजन कर जाती गिलहरी।


खतरा पास में आता देखकर,

झाड़ियों में छुप जाती गिलहरी।


वृक्षों के कोटरों में घर बनाती, 

सुतली धागे से सजाती गिलहरी।


लंका विजय में साथ निभाया, 

भगवान राम की है प्यारी गिलहरी।


देह पर लेकर तीन सुंदर धारियां, 

कितना कुछ कह जाती गिलहरी।


आंगन में मेरे खेल रही है, 

सुंदर सलोनी प्यारी गिलहरी।

 

- अमृता गोस्वामी

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार