जन समस्याओं के प्रति बनें संवेदनशील, तुरंत कराएं समाधान : Chief Minister Adityanath

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2024

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाने का निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत पर यथासंभव तत्काल कार्रवाई कर गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित कराएं। लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा, ‘‘घबराइए मत। सरकार हर समस्या पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी। ’’ 


एक बयान के मुताबिक, बृहस्पतिवार को वनटांगियों के साथ दीपावली मनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ के दौरान करीब 200 लोगों से मिले। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर इंतजार कर रहे लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं। 


अपराध और जमीन पर कब्जे की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों एवं भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। ‘जनता दर्शन’ में कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है, उन्हें इलाज में किसी तरह की दिक्कत न हो और जो पात्र लोग किन्हीं कारणवश इस सुविधा से वंचित हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं।

प्रमुख खबरें

Google पर रूस ने क्यों लगाया दुनियाभर की GDP के बराबर जुर्माना? जानें यहां पूरा मामला

औरंगाबाद: कभी उपेक्षित, अब देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र की औद्योगिक क्रांति का केंद्र

IND vs NZ: कीवी टीम के खिलाफ विराट कोहली फिर हुए फेल, महज 4 रन बनाकर हुए रन आउट- Video

चुनावी गारंटी पर खरगे की सलाह के बाद हमलावर हुए PM मोदी, कहा- कर्नाटक में कांग्रेस विकास की बजाय अंदरूनी राजनीति और लूट में व्यस्त