5 साल का लंबा इंतजार अब होगा खत्म, IPL 2025 में इस नियम की हो सकती है वापसी

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 20, 2025

5 साल का लंबा इंतजार अब होगा खत्म, IPL 2025 में इस नियम की हो सकती है वापसी

आईपीएल 2025 में गेंदबाजों को काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि आईपीएल के इस सत्र में गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हट जाए। बीसीसीआई में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई है। आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों का फोटोशूट मुंबई में आज यानी गुरुवार 20 मार्च को होना है। इसी दौरान आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों के  सामने इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। अगर वे सहमत होते हैं तो फिर लार का यूज गेंदबाज इसी सीजन से कर सकते हैं। 


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने कोरोना महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए उस पर लार लगाने से बरसों पुराने चलन पर प्रतिबंध लगा दिया था। आईसीसी ने 2022 में ये प्रतिबंध स्थायी कर दिया था। आईपीएल ने भी कोरोना महामारी के बाद ये प्रतिबंध टूर्नामेंट की प्लेइंग कंडीशन्स में शामिल किया, लेकिन आईपीएल के दिशा निर्देश आईसीसी के अधिकार क्षेत्र से परे हैं। अगर बोर्ड चाहता है तो इस नियम को फिर से लागू किया जा सकता है कि गेंदबाज लार गेंद पर लगा सकते हैं। 


बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने पीटीआई को बताया, कोरोना से पहले गेंद पर लार लगाना आम बात थी। अब कोरोना का खतरा नहीं है तो आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर लगा प्रतिबंध हटाने में कोई बुराई नहीं है। हम समझते हैं कि लाल गेंद के क्रिकेट पर इसका व्यापक प्रभाव होता है और सफेद गेंद के प्रारूप में भी इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। आईपीएल में इसकी अनुमति होनी चाहिए। देखते हैं कि कप्तान इस पर क्या तय करते हैं। 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है, वरना ये खेल पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टि साउदी ने भी इसका समर्थन किया था। अब देखना ये है कि आईपीएल की टीमों के कप्तान क्या इस पर सहमत होते हैं? 

प्रमुख खबरें

KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम नहीं बना पाई बड़ा स्कोर, आरसीबी के सामने 175 रन का लक्ष्य

2025 में भारत का क्रिकेट शेड्यूल, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज सहित कई टीमों के खिलाफ सीरीज की तारीख और वेन्यू का हुआ खुलासा

KKR vs RCB: अजिंक्य रहाणे के दिखे बदले-बदले तेवर, आईपीएल 2025 के पहले मैच में 25 गेंद में जड़ा अर्धशतक

IPL 2025 KKR vs RCB Playing Xi: कोलाकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन