बीसीसीआई ने आरसीए के विरोधी गुट से विवाद निपटाने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2017

जयपुर। बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के विरोधी गुट से कहा कि अगर वह चाहता है कि राज्य संस्था पर लगा प्रतिबंध हटा दिया जाये तो वह झगड़ा खत्म करके शीर्ष संस्था के खिलाफ दायर मामला वापस ले ले। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने यहां आरसीए के अधिकारियों से मुलाकात की। इस साल मई में हुए चुनावों में आरसीए के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने चुनाव नहीं लड़ा था और आरसीए में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।

खन्ना ने कहा, ‘‘ललित मोदी ने भले ही इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन आरसीए द्वारा बीसीसीआई के खिलाफ दायर कुछ मामले अब भी वापस नहीं लिये गये हैं। बीसीसीआई भी आरसीए पर से प्रतिबंध हटाकर उसको मुख्य धारा में वापस लाने का इच्छुक है लेकिन विरोधी गुट को झगड़ा खत्म करना होगा और बीसीसीआई के खिलाफ दायर मामलों को वापस लेना होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ 11 दिसंबर को होने वाली बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में जिन एजेंडों पर चर्चा की जायेगी उसमें आरसीए का मामला भी है और उम्मीद करते हैं कि आरसीए मुस्कुराने का मौका देगा।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?