कोलकाता। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के स्पिनर पवन नेगी ने आज टीम के 49 रन पर आउट होने को खेल का हिस्सा बताया लेकिन पिच को कसूरवार ठहराने से इनकार किया। नेगी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''पिच में कोई खराबी नहीं थी लेकिन दोनों टीमों ने अच्छी गेंदबाजी की। हमने स्पिन और तेज विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फिर यह खेल का हिस्सा है। एक दिन आप अच्छा करते हैं और अगले दिन कुछ भी आपके अनुकूल नहीं रहता।’’
उन्होंने कहा, ''हमारे बल्लेबाज नहीं चल सके। विकेट का इसमें कोई दोष नहीं था।’’ मैच से पहले हुई बारिश पर भी उसने दोष नहीं मढ़ा। उसने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि बारिश से कोई फर्क पड़ा।’’