बत्रा ने आईओए अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2017

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भर दिया है जबकि इसकी आमसभा की बैठक यहां 14 दिसंबर को होनी है। आगामी एजीएम में आईओए के नये पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा। बत्रा ने तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमें एक प्रस्तावक और एक अनुमोदक है।

आईओए महासचिव राजीव मेहता भी बत्रा के नाम के प्रस्तावकों में से हैं जबकि कोषाध्यक्ष अनिल खन्ना अनुमोदकों में से है। खन्ना को पहले आईओए अध्यक्ष पद का दावेदार माना जा रहा था। बत्रा ने सीनियर उपाध्यक्ष पद के लिये भी तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। विभिन्न पदों के लिये नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कल दोपहर दो बजे तक है। नामांकन दाखिल करने वालों की सूची शाम पांच बजे लगायी जायेगी।

बत्रा का उम्मीदवारी तय थी लेकिन शुरूआत में इसे लेकर अनिश्चितता थी कि वह अध्यक्ष पद के लिये खड़े होंगे या नहीं। बाद में आईओए द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी ने यह बताया कि 2012 और 2014 में कार्यकारी परिषद के सदस्य रहे पदाधिकारी भी अध्यक्ष और महासचिव पद का चुनाव लड़ सकते हैं। बत्रा 2012 से 2014 तक उपाध्यक्ष थे लेकिन कार्यकारी परिषद के सदस्य नहीं थे जिसका चुनाव फरवरी 2014 में हुआ था। निवृतमान अध्यक्ष एन रामचंद्रन भी फिर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?