त्योहारी सीज़न का आगमन होने वाला है जिसको देखते हुए अक्टूबर महीने में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे।इस महीने में कई दिन ऐसे भी होंगे जब बैंक लगातार दिनों तक नहीं खुलेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से संबधित को भी महत्वपूर्ण काम करना है तो इसे आने वाले महीने से पहले निपटा ले। साथ ही यह चेक कर लें कि बैंक उस दिन खुले भी रहेंगे या नहीं।
आने वाले महीने की 2 तारीख को गांधी जंयती है। गांधी जंयती के अवसर में देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक नहीं खोले जाएंगे। वहीं, 3 अक्टूबर को रविवार होगा जिसके कारण छुट्टी होगी। 6 अक्टूबर को अगरतला, बेंगलुरू, कोलकाता में महालाय अमावस्या के कारण से बैंक बंद रहेंगे। नवरात्रे और दशहरा के कारण भी अक्टूबर में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। बता दें कि अक्टूबर महीने की आखिरी छुट्टी 31 तारीख को रहेगी।