बांग्लादेश का क्रिकेट कोच कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2020

ढाका। बांग्लादेश के एक कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अशिकुर रहमान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका अभी इलाज चल रहा है। रहमान ने मंगलवार को खुलासा किया कि वह इस घातक वायरस से संक्रमित हो गये हैं और अभी शहर के एक अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। रहमान ने ‘क्रिकबज’ वेबसाइट से कहा, ‘‘मुझे कल (सोमवार) रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार कोविड-19 के लिये मेरा परीक्षण पॉजीटिव आया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैं समझ नहीं पाया। मुझे लगा कि मेरे टॉंसिल में सूजन आ गयी है। इसके बाद मुझे बुखार आने लगा और फिर छाती दर्द करने लगी। मैं चिकित्सक के पास गया और अपना परीक्षण करवाया। ’’

इसे भी पढ़ें: मैच फिक्सिंग मामले में पाक के पूर्व कप्तान मलिक अब ICC का दरवाजा खटखटाएंगे

रहमान 2002 में बांग्लादेश की अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य थे लेकिन वह कभी सीनियर टीम में जगह नहीं बना पाये। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैच और 18 लिस्ट ए मैच खेले हैं। वह अभी बांग्लादेश के ‘डेवलपमेंट कोच’ हैं। वह बांग्लादेश महिला टीम के सहायक कोच भी रह चुके हैं।

प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति