योग के लिये क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे कैमरन बेनक्रोफ्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2018

सिडनी। आस्ट्रेलिया के कलंकित क्रिकेटर कैमरन बेनक्रोफ्ट ने शनिवार को कहा कि गेंद से छेड़खानी मामले के बाद से वह पूरी तरह बदल चुके हैं और योग प्रशिक्षक बनने के लिये क्रिकेट छोड़ने की सोच रहे थे। दक्षिण अफ्रीका में हुए गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद सलामी बल्लेबाज बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया। स्मिथ ने प्रेस कांफ्रेंस की जबकि बेनक्रोफ्ट ने भी प्रतिबंध खत्म होने से एक सप्ताह पहले चुप्पी तोड़ी। 

 

इसे भी पढ़ेंः पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने कहा- क्रिकेट में छींटाकशी नयी बात नहीं

 

उसने खुद को लिखे लंबे पत्र में उस घटना के बाद से अब तक के अपने जज्बाती सफर का जिक्र किया। यह पत्र वेस्ट आस्ट्रेलिया अखबार में छपा है। इसमें उसने बताया कि कोच जस्टिन लैंगर और एडम वोजेस का उस पर कितना प्रभाव है। उसने यह भी कहा कि क्रिकेट से दूर रहते हुए योग उसके जीवन का अभिन्न अंग बन गया और उसने योग प्रशिक्षक बनने के लिये खेल छोड़ने का मन बना लिया था। बेनक्रोफ्ट ने लिखा, ‘‘शायद क्रिकेट तुम्हारे लिये नहीं है। खुद से पूछो। क्या तुम वापसी करोगे। योग से संतोष मिलता है।’’ बाद में उसने क्रिकेट में वापसी का फैसला किया और 30 दिसंबर को पर्थ स्कोरचर्स के लिये बिग बैश टी20 लीग का पहला मैच खेलेगा।

प्रमुख खबरें

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है

शेख हसीना को बड़ा झटका,अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने जारी किया दूसरा अरेस्ट वारंट