Bajaj Auto की बिक्री मई में 29 प्रतिशत बढ़कर 3,55,148 इकाई पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2023

नयी दिल्ली। बजाज ऑटो की कुल बिक्री मई में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़कर 3,55,148 इकाई रही। बजाज ऑटो ने बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने मई, 2022 में कुल 2,75,868 वाहन बेचे थे। कंपनी की कुल दोपहिया वाहन बिक्री पिछले महीने 3,07,696 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 2,49,499 इकाई से 23 प्रतिशत अधिक है।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: बाजार की शुरूआत सपाट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

 

कंपनी ने कहा कि मई घरेलू बाजार में उसकी दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 1,94,811 इकाई हो गई, जो पिछले साल के समान महीने में 96,102 इकाई थी। हालांकि, कंपनी का निर्यात 1,53,397 इकाइयों से घटकर 1,12,885 इकाई रह गया। पिछले महीने कंपनी की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 80 प्रतिशत बढ़कर 47,452 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह26,369 इकाई थी।

प्रमुख खबरें

National Epilepsy Day 2024: हर साल 17 नवंबर को मनाया जाता है नेशनल एपिलेप्‍सी डे, जानिए इतिहास

चेन्नई पुलिस ने अभिनेत्री कस्तूरी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू होने के बीच नागपुर में 14.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त

मणिपुर सरकार ने केंद्र से अफ्स्पा हटाने का आग्रह किया