Bajaj Auto की बिक्री जून में पांच प्रतिशत बढ़कर 3.58 लाख इकाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2024

नयी दिल्ली। बजाज ऑटो ने जून में निर्यात सहित कुल वाहन थोक बिक्री में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी के एक बयान के अनुसार, पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने जून 2023 में 3,40,981 दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन बेचे थे, जबकि इस साल जून में 3,58,477 वाहन की बिक्री की। 


कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) जून में आठ प्रतिशत बढ़कर 2,16,451 इकाई हो गई, जबकि 2023 में इसी महीने में 1,99,983 इकाई थी। समीक्षाधीन माह में कुल निर्यात एक प्रतिशत बढ़कर 1,42,026 इकाई हो गया, जो पिछले महीने 1,40,998 इकाई थी।

प्रमुख खबरें

दूरसंचार कंपनियों को यूज़र्स से 34,824 करोड़ वसूलने की दी गई छूट, मोदी सरकार पर कांग्रेस ने साधा निशाना

धार्मिक चिह्न, मेकअप या डियोड्रेंट का उपयोग नहीं कर सकते हैं सेना के जवान, वर्दी पहनने के लिए हैं बेहद सख्त नियम

हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह का बयान, कहा- क्रिकेट टीम की जीत पर गर्व, अब हमारी बारी

Gyan Ganga: कथा के जरिये विदुर नीति को समझिये, भाग-17