By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2024
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा के बीच प्रशासन का ‘निष्क्रिय’ होना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है तथा उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की।
बहराइच में मंसूर गांव के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा जुलूस के दौरान भड़की हिंसा में एक युवक की मौत हो गई। विवाद लाउडस्पीकर से संगीत बजाने को लेकर शुरू हुआ था।
पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए तथा 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, सोमवार को भीड़ सड़क पर उतर आई और कुछ दुकानों को आग लगा दी जिससे तनाव और बढ़ गया।
भीड़ में शामिल कुछ लाठी और लोहे की छड़ लिए हुए थे। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित ‘एक्शन’ (कार्रवाई) लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो” कांग्रेस महासचिव ने कहा, “जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें।” मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।