Chandra Grahan 2023 को लेकर बदरीनाथ, केदारनाथ मंदिर शनिवार को शाम चार बजे ही बंद कर दिये जाएंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2023

गोपेश्वर। बदरीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के तहत आने वाले सभी मंदिर शनिवार को सायं चार बजे चंद्रग्रहण के कारण बंद कर दिए जाएंगे जो अगली सुबह खुलेंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यहां बताया कि ग्रहण का समय रात्रि 01:04 बजे है जिससे नौ घंटे पहले सूतककाल प्रारंभ होने के चलते दोनों मंदिरों सहित अन्य मंदिरों को सायं चार बजे बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों मंदिर रविवार यानी 29 अक्टूबर को सुबह शुद्धिकरण पूजा के बाद ब्रह्म मुहूर्त में खुल जाएंगे और उसके बाद महाभिषेक, रूद्राभिषेक सहित सभी प्रात:कालीन पूजायें अपने नियत समय पर होंगी। अजय ने कहा कि श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, योग बदरी पांडुकेश्वर सहित अन्य मंदिरों में भी चंद्र ग्रहण के दौरान इसी प्रकार की पूजा व्यवस्था की जायेगी।

प्रमुख खबरें

जब रितेश देशमुख ने Genelia से कर लिया रिश्ता खत्म, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Satara क्षेत्र में मजबूत हुई बीजेपी, विधानसभा चुनाव में बढ़ेगी विपक्षी Maha Vikas Aghadi की मुश्किलें

Solapur क्षेत्र में बीजेपी पर कम हुआ मतदाताओं का भरोसा, लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव के पहले दिया स्पष्ट संदेश

Haryana election: हरियाणा में वोटिंग खत्म, 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे