Olympic : बैडमिंटन खिलाड़ी क्रिस्टी ने कोरोना में जान गंवाने वाले अपने भाई को जीत समर्पित की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2021

तोक्यो। इंडोनेशिया के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी ने ओलंपिक में पहली जीत कोरोना संक्रमण में जान गंवाने वाले अपने दिवंगत भाई को समर्पित की जिनकी मौत ने परिवार को हिलाकर रख दिया और कुछ समय के लिये क्रिस्टी ने बैडमिंटन भी छोड़ दिया था। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता क्रिस्टी के भाई इवान का इस साल की शुरूआत में कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। इससे क्रिस्टी का ओलंपिक में खेल पाना भी अनिश्चित हो गया था। अब ओलंपिक में वह अपने भाई के लिये यादगार प्रदर्शन करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Tokyo Olympics: भारत की अकेली जिम्नास्ट प्रणति नायक फाइनल में जगह बनाने से चूकी

उन्होंने शरणार्थी ओलंपिक टीम के आराम महमूद को हराने के बाद कहा ,‘‘ यह मेरे भाई के लिये है और मैं उसके लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे भाई के निधन के समय मेरे माता पिता भी संक्रमित थे लेकिन दूसरे अस्पताल में थे। मैं बारी बारी से तीनों से मिलने जाता था। मेरे भाई के निधन के बाद एक हफ्ते तक मैने अपने माता पिता को नहीं बताया। मैं अकेला पड़ गया था। माता पिता के ठीक होने के बाद ही मैने उन्हें बताया।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा