10 दिनों से ब्राजील के राष्ट्रपति की रुक नहीं रही हिचकियां, सर्जरी की जरूरत नहीं!

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2021

10 दिनों से ब्राजील के राष्ट्रपति की रुक नहीं रही हिचकियां, सर्जरी की जरूरत नहीं!

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को पिछले 10 दिन से लगातार हिचकियां आने के बाद जांच के लिए बुधवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों का कहना है कि यह अंतड़ियों में कुछ परेशानियों की वजह से हो रहा है और इसके लिए सर्जरी करने की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन बाद में उन्होंने तत्काल सर्जरी ना करने की बात कही। राष्ट्रपति कार्यालय ने शुरुआती बयान में कहा था कि बोलसोनारो (66) को राजधानी ब्रासीलिया के ‘आर्म्ड फोर्सेस हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया था और ‘‘वह बेहतर महसूस’’ कर रहे हैं। चिकित्सक उनकी हिचकियों की समस्या का इलाज कर रहे हैं। लेकिन कुछ घंटे बाद एक अन्य बयान में कार्यालय ने कहा कि 2018 में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान बोलसोनारो के पेट पर वार किए जाने के बाद उनका इलाज करने वाले सर्जन ने उन्हें साओ पाओलो में भर्ती कराने का फैसला किया है। वहां उनकी और जांच की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: भारत और अमेरिका ने नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर शेर बहादुर देउबा को बधाई दी

‘हॉस्पिटल नोवा स्टार’ ने बुधवार रात एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति का ‘कन्जर्वेटिव क्लिनिकल ट्रीटमेंट’ (गैर शल्य चिकित्सा उपचार) चल रहा है, इसका मतलब है कि अभी उनकी सर्जरी नहीं करनी पड़ेगी। बोलसोनारो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी अस्पताल की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह अस्पताल के ‘बेड’ पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। काले धार्मिक वस्त्र पहने और गले में सोने के क्रॉस के साथ लंबी चेन पहने एक व्यक्ति ने उनके कंधे पर हाथ रखा है, उस व्यक्ति का चेहरा तस्वीर में नहीं दिख रहा। राष्ट्रपति कैथलिक और इवेंजेलिकल दोनों हैं। बोलसोनारो पर 2018 में हुए हमले में उनकी आंतों में चोट आई थी और तभी से उनकी कई सर्जरी की गई हैं। हाल ही में कई कार्यक्रमों में उन्हें बोलने में परेशानी का सामना करते हुए भी देखा गया। ‘रेडियो गुएबा’ को सात जुलाई को दिए एक साक्षात्कार में राष्ट्रपति ने कहा था, ‘‘ जो लोग मुझे सुन रहे हैं मैं उनसे माफी चाहता हूं क्योंकि मुझे पिछले पांच दिन से हिचकियां आ रही हैं।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK: Josh Hazlewood के बिना मैदान में उतरी आरसीबी, यहां जानें कारण

RCB vs CSK: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाककर क्रिस गेल को पछाड़ा

गुजरात टाइटंस के कगिसो रबाडा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, नशा करने के कारण IPL 2025 से हुई छुट्टी

पाकिस्तान की उड़ी नींद! चार दिन लड़ने के लिए भी गोला बारूद नहीं, भारत के फाइनल वार से पहले ही थर्राया