पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर बीजेपी के पिछड़ा वर्ग ने किया माल्यार्पण

By आरती पांडेय | Sep 25, 2021

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आज बीजेपी के पिछड़ा वर्ग ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए नमन किया। इस शुभ अवसर पर पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने बातचीत में  कहा कि जहां आज एक तरफ राजनीतिक दल अपने लाभ के लिए जातिगत राजनीति को आगे कर नफरत का बीज बो कर राजनीति करते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कटा वैक्सीन के प्रतीक वाला केक 


वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जौनपुर से चुनाव लड़ते हुए जाति बैठक में जाने से इंकार कर दिया था और कहा था कि मैं चुनाव भले ही हार जाऊं लेकिन जातिगत राजनीति कभी नहीं करूंगा। अनूप जी चुनाव भले ही हार गए लेकिन अपने मूल्यों से समझौता कभी नहीं किए  जैसा कि उनका विचार था एकात्म मानववाद अंतिम व्यक्ति का उत्थान। 

 

इसे भी पढ़ें: मैदागिन के टाऊन हॉल में हुई मिनी सदन की बैठक, सारे पार्षद हुए शामिल


मोदी जी, योगी जी और बीजेपी के सभी लोग उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और इतना ही नहीं मोदी जी ने  तो कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त अनाज देकर और वैक्सीनेशन करवा कर उनके विचारों को आगे भी बढ़ाया है। इसके साथ ही नर सेवा नारायण सेवा के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं।


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स