By आरती पांडेय | Sep 25, 2021
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आज बीजेपी के पिछड़ा वर्ग ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए नमन किया। इस शुभ अवसर पर पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने बातचीत में कहा कि जहां आज एक तरफ राजनीतिक दल अपने लाभ के लिए जातिगत राजनीति को आगे कर नफरत का बीज बो कर राजनीति करते हैं।
वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जौनपुर से चुनाव लड़ते हुए जाति बैठक में जाने से इंकार कर दिया था और कहा था कि मैं चुनाव भले ही हार जाऊं लेकिन जातिगत राजनीति कभी नहीं करूंगा। अनूप जी चुनाव भले ही हार गए लेकिन अपने मूल्यों से समझौता कभी नहीं किए जैसा कि उनका विचार था एकात्म मानववाद अंतिम व्यक्ति का उत्थान।
मोदी जी, योगी जी और बीजेपी के सभी लोग उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और इतना ही नहीं मोदी जी ने तो कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त अनाज देकर और वैक्सीनेशन करवा कर उनके विचारों को आगे भी बढ़ाया है। इसके साथ ही नर सेवा नारायण सेवा के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं।