By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2017
नयी दिल्ली। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार अभिनीत ‘पैडमैन’ में मेहमान कलाकार की भूमिका निभाएंगे। इस तरह की रपटें थी कि आर बाल्की निर्देशित फिल्म में मेहमान कलाकार की भूमिका में दिखेंगे। शुक्रवार देर रात लिखे एक ब्लॉग में 74 वर्षीय अभिनेता ने खबर की पुष्टि करते हुए लिखा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा कि वह आर बाल्की के लिए शूटिंग करेंगे। इस फिल्म में वह अक्षय के साथ काम कर रहे हैं। यह कुछ क्षणों की एक विशेष मेहमान भूमिका है। अक्षय सोनम कपूर के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म अरुणचलम मुरूगनंतम के जीवन पर आधारित है जिन्होंने देश में पहली बार कम कीमत का सैर्निटी नैपकिन का अविष्कार किया था।