फीफा अंडर-17 विश्व कप आयोजन समिति में बाबुल सुप्रियो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2017

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को फीफा अंडर 17 विश्व कप आयोजन समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘अपने मित्र और फुटबाल प्रशंसक को अंडर-17 विश्व कप आयोजन समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। हमारे साथ आने का स्वागत बाबुल सुप्रियो।’’ गायक से राजनेता बने सुप्रियो ने इस नियुक्ति के लिए पटेल का आभार व्यक्त किया।

 

सुप्रियो ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे अंडर-17 फीफा विश्व कप आयोजन समिति का उपाध्यक्ष बनाने के लिए प्रफुल्ल पटेल को धन्यवाद। फुटबाल और अपनी भूमिका को लेकर रोमांचित हूं।’’ इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार भारत में छह से 28 अक्तूबर तक किया जाएगा। टूर्नामेंट का ड्रा सात जुलाई को होगा।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार