साक्षी मलिक के आरोप के बाद बबीता फोगाट ने कसा तंज, कहा- किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई...

By Kusum | Oct 23, 2024

पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी किताब 'विटनेस' में बहन बबीता फोगाट पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को एजेंडा की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। जिसके बाद अब बीजेपी नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगा ने साक्षी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर कहा कि, किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई।  साथ ही उन्होंने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर भी निशाना साधा है। 


बबीता फोगाट ने एक्स पर शायराना अंदाज में पोस्ट किया और लिखा कि, खुद के किरदार से जमगमाओ। उधार की रोशनी कब तक चलेगी? किसी को विधानसभा मिला किसी को मिला पद, दीदी तुमको न मिला हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द। किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई। 


बता दें कि, पीटीआई के अनुसार साक्षी मलिक ने अपनी किताब में दावा किया है कि बबीता फोगाट ने खुद को प्रदर्शनकारी पहलवानों का शुभचिंतक बताया था। लेकिन इसके पीछे उनका स्वार्थ था। वह डब्ल्यूएफआई की अध्यक्ष बनना चाहती थीं। साक्षी ने कहा कि, मुझे पता है कि बृजभूषण शरण सिंह के शासनकाल को समाप्त करना विनेश और बजरंग का प्राथमिक लक्ष्य था। मैंने ये समझने की गलती की कि, बबीता का भी एकमात्र इरादा था। वह केवल बृजभूषण शरण सिंह से छुटकारा नहीं चाहती थी वह उनकी जगह लेना चाहती थी। 


वहीं इन सब के बाद गीता फोगाट ने भी बबीता फोगाट के पक्ष में साक्षी मलिक पर निशाना साधा है। साथ ही लिखा कि, कई खिलाड़ी बबीता फोगाट के नाम पर बार-बार अपने एजेंडे अपनी राजनीती चमकाने की कोशिश करते रहते हैं। मैं उनको कहना चाहती हूं बबीता ने कुश्ती में या राजनीति में भी मुकाम हासिल किया है वह अपनी मेहनत और ईमानदारी के बलबूते पर किया है। जहां पर कोई किसी तरह का पद मायने नहीं रखता। यही बात अध्यक्ष बनने की तो सब जानते हैं अध्यक्ष बनने का लालच किसके अंदर था। सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता है। 

प्रमुख खबरें

Part Time Jobs: पढ़ाई के साथ-साथ कनाडा में करें पार्ट टाइम जॉब, इन जॉब्स को करने से लांखों रुपये मिलेंगे

IND vs GER: भारत को जर्मनी के खिलाफ मिली हार, गोल बचाने में फेल रहे भारतीय हॉकी खिलाड़ी

Google Maps New Feature: फेक रिव्यू से मिलेगी राहत, यूजर्स के लिए बड़ी सुविधा

तीन मिनट में गले मिले और निकलें, New Zealand के Dunedin Airport पर लोगों के लिए लागू हुआ नया नियम