आयुर्वेद छात्र संगठन ने CHO भर्ती में आयुष इंटर्न को सम्मिलित करने हेतु दिया ज्ञापन

By दिनेश शुक्ल | Feb 05, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में आयुर्वेद छात्र संगठन ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर चयन परीक्षा में इंटर्न करने वाले आयुर्वेद प्रतिभागियों को भी शामिल करने की माँग की है। जिसको लेकर संगठन ने शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। इससे पहले इसी माँग को लेकर आयुर्वेद छात्र संगठन ने प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी को भी ज्ञापन सौंपा था। 

 

इसे भी पढ़ें: शराबबंदी अभियान के ऐलान के बाद उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र

दरअसल नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत 3570 पदों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की चयन परीक्षा विषयक विज्ञापन जारी कर परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें कि अनिवार्य योग्यता BAMS मांगी गई है। इस पर छात्र संगठन ने आपत्ति जताई गई। उनका कहना है कि प्रदेश भर में जो BAMS छात्र इंटर्नशिप कर रहे, उनकी इंटर्नशिप कोविड- 19 महामारी के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से पहले ही  5-6 महीने देरी से प्रारंभ हुई और छात्रों द्वारा कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम में निष्ठापूर्वक कार्य किया जा रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: अब पंचमढ़ी की जगह उज्जैन में 12-13 फरवरी को होगा भाजपा विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग

आयुर्वेद छात्र संगठन के डॉ. कृष्ण कांत भार्गव ने बताया कि वर्ष 2019 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(CHO) में बीएएमएस इंटर्नशिप छात्रों  को भी शामिल किया गया था परंतु इस बार आयुर्वेद इंटर्नशिप छात्रों को बिना किसी कारण बाहर कर दिया गया है, जो कि हम इंटर्नशिप छात्रों के साथ भेदभाव है। जिसको लेकर उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन कर परीक्षा में इंटर्न विद्यार्थीयों को भी शामिल करने की मांग की है। इस मौके पर आयुर्वेद छात्र संगठन के डॉ.अतुल प्रजापति, डॉ. शिवाजी भदौरिया, डॉ.अभिषेक, डॉ.अंकुश झोपे, डॉ. नितीश शर्मा बैरागी, डॉ. राकेश गौर मौजूद थे।