By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2018
हैदराबाद। एक्सिस बैंक ने कर्ज लौटाने में विफल रहने के कारण लैंको कोंडापल्ली पावर को बिक्री के लिये पेश किया है। कंपनी 1476 मेगावाट गैस आधारित बिजली संयंत्रों का परिचालन करती है। कंपनी के नाम का जिक्र किये बिना एक्सिस बैंक ने गैस आधारित तीन बिजली परियोजनाओं के लिये रुचि पत्र आमंत्रित किया है। इसकी कुल क्षमता 1476 मेगावाट है। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि बिजली परियोजनाएं लैंको कोंडापल्ली की है। यह संकट में फंसी लैंकों इंफ्राटेक लि. की अनुषंगी है।
सूत्रों का कहना है कि बैंकों को अपने कर्ज की वसूली को लेकर 16 सितंबर से पहले उपयुक्त समाधन तलाशना है। अगर कर्जदाता उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित समयसीमा (16 सितंबर 2018) में समाधान नहीं तलाश पाते हैं तब मामले को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के पास भेजा जाएगा। सूत्रों ने कहा कि एनसीएलटी समाधान पेशेवर नियुक्त कर सकता है।