Engineer Rashid को जमानत मिलने पर Awami Itihaad Party के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, Omar-Mehbooba के चेहरे लटके

By नीरज कुमार दुबे | Sep 11, 2024

दिल्ली की एक अदालत ने कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद को आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण के एक मामले में दो अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दे दी, ताकि वह जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों में प्रचार कर सके। अदालत का यह फैसला सामने आते ही इंजीनियर रशीद की पार्टी के कार्यकर्ता झूम उठे मगर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के चेहरे लटक गये। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बारामुला के सांसद इंजीनियर राशिद की आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल में बंद एक व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है, जबकि गरीब व्यक्ति के परिवार को जेल में बंद अपने परिजनों से मिलने की अनुमति नहीं है। दूसरी ओर, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद को कश्मीर के लोगों की सेवा करने के लिए नहीं, बल्कि वोट जुटाने के लिए जमानत दी गई है। अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें पता था कि ऐसा होगा। मुझे बारामूला संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए दुख है, क्योंकि यह जमानत उन्हें सेवा करने या संसद में उपस्थित होने के लिए नहीं दी गई।’’

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी 14 और 19 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे, मेगा चुनावी रैलियों से जनता को करेंगे संबोधित

उधर, कश्मीर में आवामी इत्तेहाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और कहा कि इससे चुनावों में हमारी पार्टी को बड़ा फायदा होगा। इस मुद्दे पर प्रभासाक्षी संवाददाता ने कश्मीर में आवामी इत्तेहाद पार्टी के नेताओं से बात की। बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेता इश्तियाक कादरी ने कहा, "न्याय में विश्वास रखने वाले देश भर के लोग आज खुश हैं।" उन्होंने दावा किया कि क्षेत्रीय पार्टियां, जो झूठ से जनता को गुमराह करने में विश्वास रखती हैं, उन्हें हमारे नेता की रिहाई के बाद अब कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। पार्टी के एक अन्य नेता परवेज़ भट्ट ने कहा कि पूरा कश्मीर इंजीनियर रशीद का स्वागत करेगा।

प्रमुख खबरें

बिहार: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, पटना के ग्रामीण इलाकों में 76 सरकारी स्कूल बंद

EY India में बतौर CA काम कर रही 26 साल की लड़की की ओवरलोड काम के तनाव के कारण मौत, कंपनी का एक भी कर्मचारी अंतिम संस्कार में नहीं हुआ शामिल

High Blood Pressure के इन लक्षणों को नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक

विश्व मुक्केबाजी विजेता निकहत जरीन तेलंगाना पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त