सबसे बड़ी फिल्म बनने का सपना टूटा! एवेंजर्स एंडगेम नहीं छू पाई अवतार का आंकड़ा

By रेनू तिवारी | Jul 01, 2019

मार्वल स्टूडियो की एवेंजर्स की अंतिम सीरीज एवेंजर्स एंडगेम को 28 जून को नार्थ अमेरिका में एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। एवेंजर्स एंडगेम के मेकर्स ने फिल्म के दोबारा रिलीज होने की जानकारी दी है। एवेंजर्स एंडगेम को जिस मकसद के साथ रि-एडिट करके दोबारा रिलीज किया गया था, रिलीज के बाद वो मकसद पूरा होता नहीं दिख रहा। उम्मीद लगाई जा रही थी दोबारा रिलीज के बाद एवेंजर्स एंडगेम फिल्म अवतार का रिकॉर्ड तोड़ देगी और दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा। मार्किट में लोगों को ये जानकारी भी नहीं है कि फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया है, अब जानकारी नहीं है तो देखने जाने की सवाल ही नहीं उठता!

अवतार की रेस से दूर एवेंजर्स एंडगेम 

मार्वल स्टूडियो की एवेंजर्स एंडगेम ने वर्ल्डवाइड 2.761 बिलियन डॉलर्स की कमाई की है। जो अब तक की दुनिया की दूसरी ऐसी फिल्म है जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है पहले नंबर पर अभी भी जेम्स कैमरन की फिल्म अवतार है। मार्वल स्टूडियो की एवेंजर्स एंडगेम और फिल्म अवतार के बीच कड़ी टक्कर है। मार्वल स्टूडियो एवेंजर्स एंडगेम को हर कीमत पर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनना चाहता है।

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोबारा रिलीज के बाद एवेंजर्स एंडगेम ने केलव 5.5 मिलियन डॉलर की ही कमाई की है। जो अवतार के आंकड़े से अभी काफी दूर है। मार्वल स्टूडियो की फिल्म स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम भी 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है। अब देखना होगा कि ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है।

यह भी देखें-

प्रमुख खबरें

बीजीटी ट्रॉफी देने के लिये बॉर्डर के साथ बुलाये नहीं जाने पर नाराज गावस्कर

2025 में देवगुरु बृहस्पति 2 बार करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों को होगा लाभ

दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के संचालन में देरी

Delhi Elections 2025 । दूल्हा कौन है? AAP ने बीजेपी पर किया कटाक्ष, पार्टी ने आपदा कहकर किया पलटवार