ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बताया भारत के सबसे बड़े स्लेज करने वाले खिलाड़ी का नाम, विराट कोहली का नहीं किया जिक्र

By Kusum | Oct 05, 2024

अगले महीने नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होना है। इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से मौजूदा टीम इंडिाय के सबसे बड़े स्लेज करने वाले खिलाड़ी के बारे में पूछा गया। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने विराट कोहली का नहीं बल्कि ऋषभ पंत का नाम लिया। 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अक्सर अपने चुलबुले और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह मैदान पर कुछ न कुछ कहते हुए दिखते हैं फिर चाहे वो अपने ही टीम के खिलाड़ी हों या फिर अन्य टीमों के, वह स्टंप के पीछे से किसी को भी नहीं बख्शते हैं। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने पंत को टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्लेज करने वाला खिलाड़ी बताया। 


टेस्ट क्रिकेट में पंत की विकेटकीपिंग के साथ-साथ हर कोई उनकी स्लेजिंग का फैन भी है। अक्सर उनकी स्लेजिंग के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। 2018-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो टिम पेन और पंत के बीच जमकर स्लेजिंग भी देखने को मिली थी। इस वीडियो में बेबी सिटर वाली स्लेजिंग पर पंत का रिएक्शन भी है। पंत ने साथ ही बताया कि वह सोचकर स्लेज नहीं करते, वह प्यार से स्लेज करते हैं। 


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स