आस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरूआत के बाद वार्नर का विकेट गंवाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2017

पुणे। आत्मविश्वास से भरपूर आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में शानदार शुरूआत की लेकिन लंच से पहले उसे दोहरे झटके लगे। आस्ट्रेलिया ने क्रीज पर जम चुके डेविड वार्नर का विकेट गंवाया जो उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ पेट में गड़बड़ के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। दोनों ने मेहमान टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी। 

 

आस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 82 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद उसके दोनों सलामी बल्लेबाज रवाना हो गए। वार्नर 38 रन बनाकर उमेश का शिकार हुए जबकि रेनशॉ पेट की तकलीफ के कारण लौट गए। लंच के समय कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श एक एक रन बनाकर क्रीज पर थे।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?