By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2019
पर्थ। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा कि पर्थ में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की ओर से बाउंसरों की बौछार में कुछ भी अप्रिय नहीं था और आने वाले मैचों में यह और भी अधिक होगा। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 296 रन से जीता। इसके बाद कप्तान टिम पेन ने कहा था कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जिस तरह शार्टपिच गेंदो की बौछार की, उन्हें ‘बाडीलाइन’ का अहसास होने लगा।
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स को मिला बड़ा सम्मान
लियोन ने कहा कि मुझे लगता है कि इसे स्वीकार करना होगा। यह एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेल रहे थे। बाडीलाइन का तो पता नहीं लेकिन शार्टपिच गेंदें फेंकना उनकी रणनीति का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि मैं इससे सामंजस्य बिठा लूंगा। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। कीवी खिलाड़ी अच्छे हैं। उन्होंने कोई छींटाकशी नहीं की और उनके पास विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं।