सेमीफाइनल हारने से एशेज को लेकर ऑस्ट्रेलिया की बेचैनी बढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2019

सिडनी। आस्ट्रेलियाई मीडिया ने विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों टीम की हार की आलोचना करते हुए चेताया है कि एशेज श्रृंखला से पहले यह बुरे संकेत हैं। मेजबान इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया जा रहा एयर कनाडा का विमान वायुमंडलीय विक्षोभ से टकराया

‘द एज ’ के जान पीरिक ने कहा कि पांच बार की चैम्पियन टीम इस एकतरफा हार के बाद सकते में है। उन्होंने लिखा, ‘‘आस्ट्रेलिया का अभियान शान मार्श और ग्लेन मैक्सवेल के अभ्यास सत्र में चोटिल होने से बाधित हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दो दिन बाद उस्मान ख्वाजा चोटिल हो गए और फिर दक्षिण अफ्रीका से अप्रत्याशित हार मिली।’’

इसे भी पढ़ें: IPL में खेलने के बदौलत खिलाड़ियों को दबाव से निपटने में मदद मिली: लियाम प्लंकेट

एबीसी के क्रिकेट लेखक ज्यौफ लेमन ने कहा कि आस्ट्रेलिया की कमजोर टीम के पास इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का कोई जवाब नहीं था। पिछले महीने ही पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने चेताया था कि विश्व कप में इंग्लैंड से हारने का असर एशेज श्रृंखला में टीम के आत्मविश्वास पर पड़ेगा। ‘द आस्ट्रेलियन’ ने चेताया कि आस्ट्रेलिया के लिये यह चिंता का सबब है। उन्होंने कहा, ‘‘इस हार से एशेज के लिये खतरे की घंटी बज गई है हालांकि यह सही है कि टीम ने पिछले एक साल से उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।’’ 

 

प्रमुख खबरें

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं