By अंकित सिंह | Apr 01, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में विभिन्न स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह जनभावना और भारतीय संस्कृति और विरासत के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नाम बदलने की पहल उन ऐतिहासिक हस्तियों को सम्मानित करने के लिए है जिन्होंने भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान दिया है।
औरंगजेबपुर- शिवाजी नगर बन गया
गाजीवाली- आर्य नगर
चांदपुर- ज्योतिबा फुले नगर
मोहम्मदपुर जट- मोहनपुर जट
खानपुर कुरसली- अम्बेडकर नगर
इंद्रीशपुर- नंदपुर
खानपुर- श्रीकृष्ण पुर
अकबरपुर फाजलपुर- विजयनगर
मियाँवाला- रामजी वाला
पीरवाला- केसरी नगर
चांदपुर खुर्द- पृथ्वीराज नगर
अब्दुल्ला नगर- दक्ष नगर
नैनीताल में नवाबी रोड अब अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई तक की सड़क गुरु गोलवलकर मार्ग कहलाएगी। उधम सिंह नगर में सुल्तानपुर पट्टी नगर पालिका परिषद का नाम बदलकर कौशल्या पुरी किया जाएगा। राज्य में भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी इस फैसले का स्वागत करती है। यह फैसला एक तरफ जहां भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित करके लोगों को प्रेरित करेगा, वहीं दूसरी तरफ विदेशी आक्रांताओं द्वारा किए गए अत्याचारों से भी उन्हें अवगत कराएगा।"