पन्ना। मध्य प्रदेश में हीरा उत्पादन के लिए मशहूर पन्ना जिले में बीते दिनों खुदाई के दौरान मजदूरों को उथली खदानों से प्राप्त उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के 183 नग हीरों की नीलामी गुरुवार से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन स्थित हीरा कार्यालय में शुरू होगी।
इस संबंध में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया गुरुवार, 03 दिसम्बर से प्रारंभ होकर कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर जारी रहेगी। इस दौरान प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा, तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी। इस नीलामी में उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 183 हीरे शामिल किये गये हैं, जिनका कुल वजन लगभग 251.83 कैरेट और अनुमानित राशि लगभग 2 करोड 04 लाख 92 हजार 928 रुपये है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदार 5 हजार रुपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी। हीरा नीलामी नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी हीरा अधिकारी, हीरा कार्यालय पन्ना दूरभाष क्रमांक 07732-252017 पर प्राप्त कर सकते हैं।