By अभिनय आकाश | Jan 30, 2021
संसद में बजट सत्र को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसानों और मेरे बीच बस एक काॅल की दूरी है। पीएम मोदी के बायन के बाद कांग्रेस की ओर से इस पर पलटवार सामने आया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार के रवैये को अहंकारी बताया।
सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। किसान नेताओं को कहा गया कि सरकार की तरफ से जो प्रस्ताव आपके सामने पेश किया गया है, जब आप मन बना लेंगे और नतीजे पर पहुंच जाएंगे तो तोमर साहब एक फोन कॉल की दूरी पर हैं, बशर्ते वे सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लें। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमने कृषि कानून को वापस लेने की गुहार लगाई। बेरोजगारी, आर्थिक स्थिति और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाया। हमनें जम्मू-कश्मीर का मुद्दा भी उठाया और कहा कि उसे राज्य का दर्जा दिया जाए। हम देश की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार के साथ हैं।