गाजा में अस्पताल पर हमला: बिना एनेस्थीसिया, फर्श पर लिटाकर घायलों की सर्जरी करने को मजबूर डाक्टर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2023

गाजा शहर में अल-अहली अस्पताल पर हुए हमले में घायल लोगों का इलाज करने में चिकित्सक मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। चिकित्सा सामग्री की कमी के चलते उन्हें बेहोश करने की दवा ‘एनेस्थीसिया’ के बिना अस्पताल के फर्श पर घायलों की सर्जरी करनी पड़ रही है। इजराइल की तरफ से हो रही बमबारी और क्षेत्र की नाकाबंदी के बीच हुए इस हमले में अस्पताल के करीब शरण लेने वाले कई लोगों की मौत हो गई है। चरमपंथी समूह हमास ने अस्पताल पर हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार बताया है जबकि इजराइली सेना का कहा है कि फलस्तीनी चरमपंथियों की ओर से दागा गया एक रॉकेट निशाना चूक गया, जिसकी वजह से यह घटना हुई।

हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई है। अल-अलही अस्पताल में काम करने वाले प्लास्टिक सर्जन ग़ासन अबू सित्ता ने कहा कि उन्होंने एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी और उनके ऑपरेशन कक्ष की छत गिर गई। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “घायल लड़खड़ाते हुए हमारी ओर आने लगे।” ग़ासन ने कहा कि उन्होंने सैकड़ों मृत और गंभीर रूप से घायल लोगों को देखा। उन्होंने कहा, “मैंने एक आदमी की जांघ पर पट्टी बांधी, जिसका पैर अलग हो गया था और फिर एक व्यक्ति की देखभाल करने गया, जिसकी गर्दन में गहरी चोट लगी थी।” ‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने एक वीडियो की पुष्टि की है, जिसमें अस्पताल के मैदान में शवों के टुकड़े बिखरे हुए दिख रहे हैं।

मृतकों में कई छोटे बच्चे थे और इमारत में आग लगी हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के बाहर कंबल, स्कूल बैग और अन्य सामान बिखरा हुआ है। बुधवार की सुबह विस्फोट स्थल पर जली हुई कारें बिखरी पड़ी थीं और जमीन पर मलबे का अंबार लगा था। अस्पताल की निदेशक सुहैला तराज़ी ने कहा कि विस्फोट के बाद मैंने जो देखा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकती थी। उन्होंने कहा,“हम सभी इस युद्ध में हार चुके हैं। और इसे खत्म होना ही चाहिए।” एम्बुलेंस और निजी कारों के जरिए लगभग 350 हताहतों को गाजा शहर के मुख्य अस्पताल अल-शिफा पहुंचाया गया, जो पहले से ही अन्य हमलों में घायल हुए लोगों से भरा हुआ है।

अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेल्मिया ने यह जानकारी दी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने कहा कि पीड़ितों को गंभीर चोटें लगीं। कुछ के सिर फटे हुए थे जबकि कुछ के अंग कटे हुए या गायब थे। डॉक्टरों ने अस्पताल में फर्श पर और हॉल में सर्जरी कीं। ज्यादातर सर्जरी एनेस्थीसिया के बगैर की गईं। अबू सेल्मिया ने कहा, “हमें उपकरण, दवा, बिस्तर, एनेस्थीसिया और अन्य चीजों की जरूरत है।”

उन्होंने आगाह किया कि अस्पताल के जनरेटर का ईंधन कुछ घटों में खत्म हो जाएगा, जिसके बाद अस्पताल में कामकाज ठप्प पड़ जाएगा। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मध्य गाजा में नुसीरात शरणार्थी शिविर में एक बेकरी पर हवाई हमला हुआ, जिससे भीषण आग लग गई और बेकरी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई। सहायता कर्मियों ने आगाह करते हुए कहा है कि स्थिति खतरनाक होती जा रही है। विश्व खाद्य कार्यक्रम की प्रवक्ता आलिया जकी ने कहा, “ लोगों पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है। आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली विस्फोट पर आतिशी ने मथनी शुरू की राजनीति! दिल्ली की तुलना मुंबई अंडरवर्ल्ड से की, पुलिस कर रही है खालिस्तान समर्थक लिंक की जांच! ये हैं सबूत-

Prabhasakshi NewsRoom: आतंकवादियों, घुसपैठियों और धार्मिक तनाव फैलाने वालों को Amit Shah की सख्त चेतावनी

युद्ध में प्रयोग होने वाले हथियारों से लैस आतंकवादी, भारत के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र! बारामुल्ला में सशस्त्र बलों ने दहशतगर्द का किया खात्मा

Shammi Kapoor Birth Anniversary: 18 फ्लॉप फिल्मों के बाद इंडस्ट्री के सुपरस्टार बने शम्मी कपूर, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम