राज्य में नकदी की स्थिति सामान्य, आम लोग आतंकित नहीं होः सुशील

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2018

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्यवासियों से अपील किया कि वे नकदी को लेकर आतंकित नहीं हो, एक-दो दिन में नकदी का प्रवाह सभी बैंकों में समान्य हो जायेगा। मुख्य सचिवालय के सभाकक्ष में रिजर्व बैंक आफ इंडिया व राज्य में कार्यरत प्रमुख बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सुशील मोदी ने कहा कि रबी फसल तैयार होने और शादी-विवाह के मौसम की वजह से समान्य से कुछ ज्यादा नकद निकालने के कारण कुछ जिलों में नकदी की थोड़ी कमी हुई है, जिन्हें चिन्ह्ति कर लिया गया है और आरबीआई के सहयोग से बैंक वहां शीघ्र ही नकदी की आपूर्ति समान्य करने में लगे हैं।

सुशील ने कहा कि दूसरे राज्यों से भी बिहार में पर्याप्त नकद की आपूर्ति प्रारंभ हो गई है। केन्द्र सरकार भी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर नकदी की किल्लत को दूर करने के प्रयास में लगी हुई है।

प्रमुख खबरें

Baharaich Voilence: जूमे की नमाज के लिए बेहद टाइट है सिक्योरिटी, बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं