By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को कालकाजी स्थित राजकीय विद्यालय नंबर 3 में 10 मीटर शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। आतिशी ने कहा, पिछले दिनों मैंने इस शूटिंग रेंज की तस्वीरें देखी थीं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना विश्वस्तरीय होगा।
बयान के अनुसार, 10 मीटर शूटिंग रेंज में 15 लेन, इलेक्ट्रॉनिक टारगेट सिस्टम और विश्व स्तरीय एयर पिस्तौल व राइफल होंगी। आतिशी ने कहा कि यह शूटिंग रेंज दिल्ली की शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन का प्रतीक है।