By अभिनय आकाश | Nov 23, 2019
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनीसपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने को लेकर सहमति बन चुकी थी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने पर सहमति बन चुकी थी। आज बाकी मुद्दों पर बातचीत के बाद सरकार गठन की तारीख तय होती, तभी रातोंरात सियासी तस्वीर बदल गई। देवेंद्र फडणवीस सीएम और अजीत पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। जिसके बाद शरद पवार से लेकर सुप्रीया सुले की तरफ से बयान जारी है। वहीं शिवसेना के संजय राउत भी लगातार हमलावर हैं। लेकिन इन सब से अलग मोदी सरकार के सहयोगी रामदास आठवले ने एनसीपी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
व्हाट्सअप स्टेटस के जरिए परिवार और पार्टी में टूट के दावे करने वाली शरद पवार की बेटी सुप्रीया सुले को लेकर आठवले ने बड़ा बयान दिया है। रामदास अठावले ने कहा कि अगर एनसीपी एनडीए के साथ आने की सूरत में सुप्रिया सुले मोदी कैबिनेट में मंत्री बन सकती हैं। आठवले ने कहा कि शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं और एनसीपी को 2 कैबिनेट पद मिल सकते हैं। बता दें कि एनडीए की सरकार बनवाने को लेकर आठवले ने पहले भी शिवसेना और बीजेपी को 3-2 वाला फॉर्मूला सुझाया था। लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी थी।